Pinterest se Photo Download Kaise Kare जानिए Pinterest se Video Download Kaise Kare 100% Genuine & Working Tricks in Hindi

स्वागत है आपका Technoyukti के एक और हिन्दी ब्लॉग में। आज के Article में आप Pinterest se Photo Download Kaise Kare और Pinterest se Video Download Kaise Kare की जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

Facebook, Twitter, Instagram की तरह ही Pinterest भी एक Social Media Site ही है। जहां पर हम Photo और Video Pin कर सकते हैं। Pinterest में आपको एक Board (Category) बनाकर उसमें किसी भी Images या Video को Pin करना होता है।

अगर आप Digital Marketing के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो फिर आपके लिए Pinterest Most Important होने वाला है। क्योंकि यहां से आपको अच्छा Audiance Base मिल जाता है।

अगर आप कोई Blog या Website Run करते हैं तो भी यह Platform आपके लिए बहुत Useful है। आप अपने Video को Short Form में Upload करके Channel का Link दे सकते हैं। जिससे आपके Channel पर Videos And Watch Time दोनों में वृद्धि होगी।

लेकिन कुछ लोग Pinterest को Entertainment के लिए इस्तेमाल करते हैं। और दूसरों कि Video और Images देखते रहते हैं और उनको जो Images पसंद आती है उसे डाउनलोड करना चाहते हैं।

Read More- Pinterest से पैसे कैसे कमायें?

क्योंकि Pinterest Images Download Kaise Kare यह उनको पता ही नहीं होता है। यह बात उनके लिए भी लागू होती है जो अपना YouTube Channel या Blog Promote करने के लिए Pinterest का इस्तेमाल करते हैं।

इस लेख में आगे हम बताने वाले हैं कि Pinterest Online Free Image Download करने के लिए आपको क्या करना होगा।

Pinterest se Photo Download Kaise Kare (How to Download Pictures from Pinterest in Hindi)

Pinterest se Image Kaise Download Kare. इसके लिए नीचे बताए गए कुछ Steps को Follow करना है। तो चलिए बिना समय गंवाए जानते हैं-

1- सबसे पहले आपको अपने Pinterest Account में Login हो जाना है।

2- अब आपको उस Image/Photo पर Click करना है जिसे आप Download करना चाहते हैं।

3- अब आपको नीचे Read It और Save बटन के बगल में 3 Dots Show हो रहे होंगे उसपर Click करें।

4- 3 Dots पर Click करने पर आपके सामने Download का Option Show होगा अब आपको Download पर Click कर देना है।

Pinterest se Photo Download Kaise Kare

5- जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे आपकी इमेज डाउनलोड हो जाएगी।

नोट- अगर आप पहली बार फोटो डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको इमेज कहां डाउनलोड करानी है या कहीं Share करनी है जैसे Phone Gallery में, WhatsApp, Email आदि में से किसी एक को Select करना होगा।

यहां तक आपने जान लिया कि आप Pinterest se Photo Download Kaise Karenge. Pinterest से Image Download करना Easy है क्योंकि यहां आपको Direct Download का Option मिल जाता है।

Read More- Youtube Video की Likes और Dislikes कैसे छिपायें?

Read More- Google Task Mate App क्या है?

परंतु Pinterest Video Download करने के लिए आपको कोई भी Option नहीं दिया जाता है। इसके लिए आपको एक Trick Follow करनी होगी जोकि आगे आप जानेंगे।

तो चलिए बिना समय गंवाए जानते हैं कि हम Pinterest se Video Kaise Download Karenge की पूरी जानकारी।

Pinterest se Video Download Kaise Kare (How to Download Video from Pinterest in Hindi)

Pinterest se Video Download Kaise Kare को जानना थोड़ा Tricky है। इसके लिए हमें एक Third Party Website का Use करेंगे। लेकिन निश्चिंत रहें आपको किसी प्रकार का कोई Application Install नहीं करना है। तो आइए जानते हैं-

1- सबसे पहले आप Pinterest Account को Login कर लीजिए।

2- अब आप जो भी Pinterest Video Download करना चाहते हैं उसको Open कर लीजिए।

3- अब आपको Video के नीचे Save बटन के बगल 3 Dots पर Click करना है।

Pinterest se Photo Download Kaise Kare

4- अब आपके सामने कुछ Options Show हो रहे होंगे जिनमें से आपको Copy Link पर Click करके Video की Link को Copy कर लेना है।

Pinterest se Photo Download Kaise Kare

5- अब आपको अपने Browser में https://www.expertsphp.com/pinterest-video-downloader.html सर्च करना है।

6- अब आपके सामने Pinterest Video Downloader Open हो जाएगा। जिसमें नीचे आपको Video Link Paste करना है जो आपने Copy किया है और फिर Download पर Click करना है।

Pinterest se Video Download Kaise Kare

(यहां से आप Pinterest Images Download भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको Image की Link Copy करके Pinterest Image Downloader पर Click करना होगा।)

Read More- Youtube Subscribers कैसे छिपायें?

7- Download पर Click करते ही आपकी Video की Size और Format दिखने लगेगा। आप जिस भी format में चाहें उसके Download Link पर Click कर दें आपकी Download की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Pinterest se Video Download Kaise Kare

Conclusion

दोस्तों आज आपने जाना कि Pinterest se Photo Video Download Kaise Kare. मैंने मेरे हिसाब से बहुत ही सरल शब्दों में समझाने कि कोशिश करी है। लेकिन फिर आपको यदि कोई दिक्कत आ रही है तो Comment करके बताइए हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।

आशा करते हैं आपको यह जानकारी Pinterest se Photo Download Kaise Kare अच्छी लगी होगी। इस लेख के बारे में आपकी क्या राय है Comment करके ज़रूर बताइए।

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी भविष्य में पाने के लिए हमारे ब्लॉग Technoyukti को Subscribe करें और अपने दोस्तों के साथ Share करें।

लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

2 thoughts on “Pinterest se Photo Download Kaise Kare जानिए Pinterest se Video Download Kaise Kare 100% Genuine & Working Tricks in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.