Instagram Story Download Kaise Kare Best Way to Save Instagram Story in 2022 Genuine Information

स्वागत है आपका Technoyukti के एक और हिन्दी ब्लॉग में। आज मैं आपको बताऊंगा Instagram Story Download Kaise Kare के बारे में। तो अगर आप जानना चाहते हैं कि अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें तो इस लेख को ध्यान से पढ़िए।

दोस्तों यह तो सभी को लगभग पता ही है कि आज के समय में Instagram Users की संख्या बहुत बढ़ गई है। जिसे देख के लगता है कि आने वाले समय में Instagram सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स में सबसे आगे निकल जाएगा।

इंस्टाग्राम के बारे में हम बाद में Discuss करेंगे आज के इस Article में हम जानेंगे Instagram Story Download Kaise Kare के बारे में। यहां आपको पूरी जानकारी हिन्दी में प्राप्त होगी।

Instagram Story Download Kaise Kare (How to Download Instagram Story in Hindi)

मित्रों आप जानते हैं कि WhatsApp, Facebook और Instagran पर एक Story का फीचर मिलता है। जहां पर हम अपनी कोई Photo या Video को Post कर सकते हैं। यह Story Next 24 hrs के लिए Appear होता है।

Read

24 घंटे पूरा होने पर तुरंत आपकी Story Disappear हो जाती है। चाहे वह WhatsApp, Facebook हो या Instagram.

जब हम अपने Instagram पर लोगों की Story देखते हैं तो उनमें से कुछ Stories हमें अच्छी लग जाती हैं जिन्हें हम अपने Phone में Save करना चाहते हैं।

परंतु जितनी भी Social Media Site हैं किसी ने भी चाहे फेसबुक हो या Instagram se Story Download करने का कोई भी Feature दिया ही नहीं है। इस वजह से Instagram Story Download Kare तो Karen कैसे पता नहीं चल पाता हैं।

लेकिन आप निश्चिंत रहें अगर अपको Social Apps में स्टोरी सेव करने का ऑप्शन नहीं मिलता तो क्या हुआ मैं आपको Story Saver for Instagram Apk Se Instagram Story Save Kaise Kare के बारे में बताऊंगा। जो आपको Status Download करने में Help करेगा।

परंतु उसके पहले इस Story Saver App के Feature के बारे में जान लेते हैं। जिससे आपको Confirm हो जाए कि जब आप App को Use करेंगे तो अपको क्या क्या Features मिलेंगे।

Story Saver for Instagram Apk के Features

इस ऐप के अनेकों Features हैं जिनके बारे में पूरी जानकारी Step By Step आपको देने वाला हूं। तो बनें रहिए Last तक।

1- Quickly Save Story

इस Application की Help से आप सिर्फ Instagram की Story ही नहीं बल्कि Feeds and IGTV से भी Photos and Videos Download कर सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप सिर्फ कुछ Steps में ही बड़ी आसानी से Story अपनी Device में Save कर सकते हैं।

2- Repost

यहां आपको Repost का Option भी मिलता है। जिसका Use करके आप अपनी Video और Photo को Instagram पर Repost कर सकते हैं और अपने मित्रों के साथ Share भी कर सकते हैं।

3- Powerful Download Manager

इसमें आपको एक Powerful Downloader मिलता है जिसकी मदद से आप Multi Video Download करके अपने Download List में देख सकते हैं।

Other Features

इसमें आपको Multi Account Support मिलता है। जिससे आप Instagram के साथ Facebook Account का भी Use कर सकते हैं। Clean Interface के साथ यह बहुत ही Easy to Use है। कोई भी बड़ी आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकता है।

Mobile me Instagram Story Download Kaise Kare (How to Download Instagram Story in Mobile)

Instagram Story Download Kaise Kare. अगर आप नीचे बताए गए Steps को Follow करते हैं तो आप Instagram Story Download करने के अवश्य ही सफल हो सकते हैं।

1- सबसे पहले आप Story Save App को Install करके Open करें और Login with Instagram वाले Option पर Click करें।

2- अब आप अपने Instagram के ID और Password डाल कर Login करना है। आप उसी ID का Use करें जिसकी Stories Download करना चाहते हैं।

3- अब आपसे Phone Media को Access करने की Permission मांगेगा जिसे आपको Allow कर देना। अगर आप Allow नहीं करेंगे तो Story आपकी Gallery में Save नहीं होगी।

4- अब आपको 2 Option दिखेंगे। एक Story और दूसरा Following का आपको Story पर Click कर देना है।

Read-

5- अब आपको अपने उन दोस्तों के नाम Show होंगे जिन्होंने कोई Story Instagram पर Post की होगी।

6- अब आपको उस नाम पर Click करना है जिसकी Story आप Download करना चाहते हैं।

7- अब आपको वह Story दिखने लगेगी आपको जिस Story को Download करना है उसको Select करें।

8- अब आप देखेंगे कि Story Full Screen पर aa जाएगी और ऊपर Download Icon दिखने लगेगा। जिसपर Click करते ही Story आपके Device में Save हो जाएगी।

Conclusion

दोस्तों आज आपने सीखा कि Instagram Story Download Kaise Kare इस आर्टिकल में आपने Mobile App se Instagram Story Save Kaise Kare के बारे में जानकारी प्राप्त की है। इस लेख को समझने में अगर आपको कोई दिक्कत है तो आप Comment करके ज़रूर बताइए। मैं आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करूंगा।

आशा करते हैं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इस लेख के बारे में आपका क्या विचार है Comment करके बताइए।

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी भविष्य में पाने के लिए हमारे ब्लॉग Technoyukti को Subscribe करें और अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें।

लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.