Top 7 Best Niche For Blogging in Hindi to Make Money in 2020

स्वागत है आपका Technoyukti के एक और हिन्दी ब्लॉग में। आज मैं आपको Best Niche For Blogging in Hindi के बारे में बताने वाला हूं।

दोस्तों Online Money Earn करने के लिए Blogging एक बहुत ही प्रचलित तरीका है। लेकिन Blogging se Paise Kamane के लिए सबसे पहले आपके पास एक Profitable Niche होना चाहिए।

क्योंकि आज के समय में कॉम्पटीशन बढ़ चुका इसलिए आपको ऐसे Topic का Selection करना चाहिए जिसमें आपका Interest तो हो ही साथ अच्छा Volume और CPC भी होना चाहिए।

तो मैं आपको Best Niche For Blogging in Hindi के बारे में बताऊंगा। जी हां दोस्तों मैं आपको कुछ ऐसे Niche बताऊंगा जिसपर आप अपने Interest के अनुसार Blog बना सकते हैं।

Best Niche For Blogging in Hindi

दोस्तों Blogging में Competition बढ़ चुका है इसलिए आज के समय में Micro Niche Blogging ज्यादा सफल है। जी हां देखा गया है कि जो Blog Micro Niche पर हैं वो जल्दी Rank हो रहे हैं।

परंतु Micro Niche Blogging मेरे According English Blog के लिए ज्यादा सही है। अगर आप Hindi में ब्लॉग बनाने वाले हैं तो फिर आपके लिए Multi Niche Blogging ही ठीक रहेगा।

इसे भी पढ़ें-

लेकिन ऐसा नहीं है कि अगर आप हिन्दी में ही Micro Niche Blog बनाते हैं तो Success नहीं मिलेगी। जरूर मिलेगी बस आपको एक अच्छी Niche (Topic) का चुनाव करना होगा।

मैं आपको जो Niche बताऊंगा उसमें अगर आप Keyword Research Tools का इस्तेमाल करते हैं तो आप Micro Niche को Find कर सकते हैं।

ध्यान रहे जो Niche आप Select करें उसका Search Volume अधिक तथा Keywords Defficulty कम होनी चाहिए। तभी आपका Blog जल्दी Rank करेगा।

तो आइए अब जानते हैं Best Niche For Blogging in Hindi के उन तरीकों को जिनके माध्यम से आप अच्छा ब्लॉग बना सकते हैं।

Top 7 Best Niche For Blogging in Hindi

दोस्तों Blog की Topic का चयन करने का सबसे आसान तरीका आपके अलावा आपको कोई नहीं बता सकता। क्योंकि आपको किस Topic की जानकारी है क्या लिखना आपको पसंद है यह आपसे बेहतर कोई नहीं जान सकता।

फिर मैं आपको कुछ Best Niche For Blogging in Hindi बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपनी पसंद का Topic Find करके अच्छा Blog बनाकर Income Generate कर सकते हैं।

तो चलिए जानते Best Blogging Topic in Hindi के बारे में। तो पूरी जानकारी हिंदी में पाने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

1- Health & Fitness Blogging Niche

Health Niche Blogging की दुनिया का सबसे Profitable Niches में से एक है। अगर आप इस विषय पर कोई Micro Niche website बनाते हैं तो बहुत फायदा होने वाला है।

Health & Fitness पर बहुत बड़े बड़े Blog बन चुके हैं। तो यदि आप इसमें Micro Niche का Selection नहीं करेंगे तो आपके लिए Rank करना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

2- Cook Food Blog Niche

यह भी एक जबरदस्त Niche है। जिसपर अगर आप एक Niche Blog Create करते हैं तो निश्चित ही आप अच्छा Profit Generate कर सकते हैं।

यह Blogging Niche Female के लिए अधिक Profitable माना जाता है। परंतु अगर किसी को Cooking करना आता है चाहे Male हो या Female वे सभी लोग Micro Niche Cooking Blog बना सकते हैं।

3- Finance Blog Niche

अगर आपको Finance के बारे में जानकारी है। और आपको लगता है कि आप Finance, Tax etc की जानकारी लोगों को बढ़िया से प्रदान कर सकते हैं। तो आपको Finance Topic का Selection जरूर करना चाहिए।

आज के समय में बहुत ऐसे Finance Blog हैं जो अपने Audiance को अच्छी जानकारी देकर अच्छी Income कर रहे हैं। आप उन्हें देख सकते हैं Overview लेने के लिए।

4- Technology & Reviews Blogging Niche

Technology एक ऐसा Niche है जोकि YouTube और Blogging दोनों में Trending Topic है। क्योंकि इसका CPC बाकी Niche की अपेक्षा अधिक होता है।

इसमें आप किसी Product का Review कर सकते हैं। तो आपको कुछ ऐसे Product या कोई ऐसा Topic जिसका Search Volume ज्यादा हो और Keywords Defficulty कम हो। इससे आपको Blog Rank करने में आसानी होगी।

5- Affiliate Marketing Blog Niche

अगर Affiliate Marketing Blog आप बनाते हैं तो आप किसी भी Ads Network के मुक़ाबले बहुत ज्यादा Earning कर सकते हैं। Best Niche For Blogging in Hindi में यह सबसे ज्यादा Profitable Niche है।

इसमें आपको किसी eCommerce website से किसी Products का Promotion करने के लिए एक वेबसाइट बनानी होती है। कई Affiliate Blog बनने के बाद आज भी बहुत ऐसे Products हैं जिनको आसानी से Zero Competition पर Promote किया जा सकता है।

अगर आप Affiliate Marketing के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो Affiliate Marketing क्या है को ज़रूर पढ़ें यहां आपको पूरी जानकारी हिन्दी में मिल जाएगी।

6- Lifestyle Niche Blog

आज के समय में हर कोई अपनी Lifestyle को नए तरीके के हिसाब से बदल रहे हैं। ऐसे में बहुत सारी Companies Fashion के According नए नए Products Launch करती रहती हैं।

आप Lifestyle Blog बनाकर लोगों को Fashion Lifestyles के बारे में बता सकते हैं। और जब आपका Blog थोड़ा Traffic Gain करने लगेगा तो आपको Sponsorship भी मिलने लगेगी। जिसका आप अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं।

7- Motivational Blog Niche

आज के समय में बहुत लोग Daily Life में किसी ना किसी समस्या से परेशान रहते हैं। और कई लोग तो ऐसे हैं जो अपने Career को लेकर परेशान होते हैं।

ऐसे में अगर आप Motivational Blog Create करते हैं तो आप उनको Life की Problems को कैसे Handle किया जा सकता है बता सकते हैं।

उनको Motivate कर सकते हैं कि वे अपनी Life में सफलता पूर्वक कैसे अग्रसर हो सकते हैं। अगर आपका Content सही रहेगा लोगों को पसंद आयेगा। तो वे सब Daily आपके Blog पर आएंगे।

इसलिए Topic कोई भी हो Content Impressive होना चाहिए। क्योंकि कहा जाता है Content is the King और यह सत्य भी है। क्योंकि अगर आपके लेख से Visitors को फायदा नहीं मिलेगा तो वह दुबारा आपके ब्लॉग पर नहीं आयेगा।

8- News Blog Niche

News एक ऐसा विषय है जिसकी आवश्यकता के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है। हर कोई News देखना और पढ़ना पसंद करता है। और अब तो जितनी Newspapers Company थी वे भी अपनी Website Create करके News Publish करने लगे हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि जब इतनी बड़ी बड़ी website हैं तो हमारी साइट कैसे Rank होगी। तो सबसे पहले मैं बता दूं कि आपको News में Micro Niche का चुनाव करना है। और यदि आप ऐसे भी News Blog बनाते हैं तो भी आप आसानी से रैंक करा सकते हैं।

दोस्तों यक़ीन मानिए News Site पर Traffic लाना बहुत ही आसान है। बस आपको Daily Badhiya Badhiya News Publish करना है और अपने Social Media, WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है।

Conclusion

दोस्तों आज आपने Best Niche For Blogging in Hindi के कुछ Example के बारे में जाना है। अब आपको Decide करना है कि आपके लिए कौन सा Topic अच्छा होने वाला है।

Blogging में Keywords Research के लिए आप Ahrefs या Semrush का इस्तेमाल कर सकते हैं। जोकि Paid Tools हैं। अगर आप Free Tools का Use करना चाहते हैं तो Keywords Planner और Ubersuggest का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस लेख Best Niche For Blogging in Hindi से संबंधित कोई समस्या है अथवा कोई सवाल या सुझाव हो तो Comment करके ज़रूर बताइए।

आशा करते हैं आपके लिए यह जानकारी Best Niche For Blogging in Hindi सहायक रही होगी। इस लेख के बारे में आपका क्या विचार है Comment करके ज़रूर बताएं।

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी भविष्य में पाने के लिए हमारे ब्लॉग Technoyukti को Subscribe करें और अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें।

लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

11 thoughts on “Top 7 Best Niche For Blogging in Hindi to Make Money in 2020”

  1. Main ek blogger pe zabariya zindagi name ka blogg banaya hu .usko adsense ke liye apply kiya tha per vo reject ho gya hai . Reasons hai does not meet our programme criteria.

    Reply
    • Dekhiye Adsense ke kai factors hain agr kisi bhi factor pr blog perfect nhi hai to approval mushkil hota hai. isliye sbse phle aap adsense ki guidelines dekh lijiye or phir dhyan se apply kijiye.

      Reply
  2. बहुत सुंदर लेख लिखा है। मेरा भी एक ब्लॉग है आप चेक करके बतायेंगे कि कैसा है? hindusthani[DOT]in

    Reply
  3. Aapka content accha hai Maine bhi ek tech niche par blog banaya hai aap bataiye ki mai content ke ideas kaha se lau aur kon se topic par blog banau.
    Jaldi reply karna.
    Meri website hai
    www(DOT)techacks(DOT)blogspot(DOT)com

    Reply
  4. Hi, Bahut Acha Article Likha Hai Aapne.

    Mujhe ye bataye ki hindi me blog likhna kitna mushkil hai.. mujhe jaanna hai ki aap hindi me blog kaise likh lete ho itna sara. Kyuki laptop ya computer pe toh english keywords ko hi type krna hota hai.
    Mai bhi jb kuch likhta hu ms word pr tb hindi typing bahut hard lgti h

    Aap kuch tips share kijiye hindi me typing k karne k trike k baare me.

    Thankyou

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.