2022 me Telegram Se Paise Kaise Kamaye? Best Way to Make Money from Telegram

स्वागत है आपका Technoyukti के एक और ब्लॉग में। आज मैं आपको बताऊंगा की आप Telegram Se Paise Kaise Kamaye? जी हां दोस्तों आपको थोड़ा आश्चर्य लग रहा होगा।

लेकिन यह सच है। आप टेलीग्राम का इस्तेमाल करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। जिनकी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है।

तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Telegram App Se Paise Kaise Kamaye तो इस Post को पूरा पढ़ें। जिससे आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।

टेलीग्राम जोकि एक Instant Messaging App है। जिसकी मदद से हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ ऑनलाइन जुड़ सकते हैं। बिल्कुल Whatsapp की तरह।

अब आपके दिमाग में ये प्रश्न आ रहा होगा कि अगर यह WhatsApp की तरह ही है तो इसको इस्तेमाल क्यों करना। और जबकि Whatsapp हर कोई Use भी कर रहा है।

तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि Telegram जो है वो WhatsApp के Similar तो है। परंतु इसके बहुत सारे Extra Features इसको Whatsapp से बेहतर बनाते हैं।

आप यहां पर Telegram Channel और Group Create करके लाखों लोगों को Add कर सकते हैं। जबकि Whatsapp में सिर्फ Group बना सकते हैं जिसमें 256 Members ही जुड़ सकते हैं।

ऐसे ही कई फीचर्स टेलीग्राम अपने यूजर्स को देता है। लेकिन इस लेख में हम बात करेंगे Telegram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में।

अगर आप टेलीग्राम के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमने इसके ऊपर पहले की आर्टिकल पोस्ट कर दिया है। आप यहां Telegram क्या है? को क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

Telegram se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों अगर आप Telegram App का इस्तेमाल करते हैं। तो आपको यह जरूर जानना चाहिए कि आप Telegram Se Paise Kaise Kamaye.

Telegram से Money Earn करने के बहुत सारे रास्ते हैं। जिनमें जो हमको खासा पसंद है उनके बारे में आपको जानकारी दे रहा हूं।

टेलीग्राम की लोकप्रियता को देख कर बहुत सारे Digital Marketer हैं जिन्होंने टेलीग्राम की Help से अच्छी Income Generate की है। और कर भी रहे हैं।

मित्रों टेलीग्राम पर पैसे कमाने के लिए आपको Followers बढ़ाने होंगे। क्योंकि बिना Followers के Telegram App se Paise Kaise Kamaye का Solution बहुत मुश्किल हो जाएगा।

तो सबसे पहले आप यहां पर अपना एक Channel या तो एक Group Create कर लें। जोकि Private या Public अपनी आवश्यकता के अनुसार बना लें।

आगे हम इस लेख Telegram Se Paise Kaise Kamaye में जानेंगे Telegram Se Paise Kamane Ke Tarike के बारे में।

तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं जानना Telegram App Se Paise Kamane Ke Tarike के बारे में।

Telegram se Paise Kamane Ke Tarike

Telegram se Paise Kamane Ke Tarike जो मैं आपको बताने वाला हूं। अगर आप उसपे अच्छा काम करते हैं तो जरूर कमाई कर पाएंगे।

इसलिए आपको उन्हीं तरीकों का चयन करना है। जिनमें आपकी रुचि हो। या जिसे करने में आपको आनंद प्राप्त हो।

1- Affiliate Marketing

Telegram se Paise Kamane Ke Tarike में यह मेरा सबसे Favourite तरीक़ा है। मेरा ही नहीं बल्कि सभी बड़े बड़े Digital Marketer भी इसी विधि से Lots of Income Generate करते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब है कि आपको किसी कंपनी के Products को Promote करके Commission Generate करनी होती है।

आप जितनी ज्यादा Sale कराते हैं उतनी ज्यादा Income होती है। अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख Affiliate Marketing क्या है को ज़रूर पढ़ें।

दोस्तों मार्केट बहुत ऐसी Companies हैं जो अपना Affiliate Program चलाती हैं। आप उनके Affiliate Program Join कर सकते हैं।

Best Affiliate Marketing Sites according to Technoyukti

1Amazon
2Commission Junction
3- Bluehost
4Hostinger
5SnapDeal

यह कुछ कंपनियों के नाम हैं जहां से आप इनके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Affiliate Marketing Karke Telegram App se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों अगर आप Affiliate Marketing टेलीग्राम पर करना चाहते हैं। तो पहले आपको अपने Telegram Channel या Telegram Group में Audiance Volume Increase करना होगा।

क्योंकि जब आप किसी Product को Sale कराएंगे तभी आपकी भी कमाई होगी। और Sale तभी होगी जब आपके पास अच्छा Audiance Base होगा।

जब आपके टेलीग्राम पर Fan Following अच्छी हो जाए तो आप Product का Review सहित Affiliate Link Share करें।

आपकी लिंक से कितनी सेल होगी। और जिस Category का प्रोडक्ट सेल होगा उसी के अनुसार आपकी Commission बनेगी।

2- Promotion Fee Charge करके Telegram se Paise Kaise Kamaye

Telegram se Paise Kamane Ke Tarike में यह तरीका भी जबरदस्त है। यहां आपको अपने Channel या Groups में किसी Other Company, Blog, Website या YouTube Channel का Promotion करना होता है।

Paid Promotion Online कमाई करने का या Internet से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है। जिसे अच्छी Audiance के साथ Easily किया जा सकता है।

इसमें आपकी Income आपके टेलीग्राम पर होने वाले Followers की संख्या पर Depend करती है। जितने ज्यादा Followers होंगे उसी के हिसाब से आप पैसे Charge कर सकते हैं।

3- Link Shortening

Telegram se Paise Kamane Ke Tarike में Link Shortening work एक अच्छा Income Source साबित हो सकता है आपके लिए।

अनेकों Websites हैं जो कि Link Shortening करने का अच्छा Paisa Pay करती हैं। आपको उन्हें ज्वाइन करके Link Shortener Site से Link को शेयर करना है।

आपके द्वारा Share किए गए Link पर जितने Clicks आएंगे CPC के According अपको Payment Recieve होगी।

इसमें कई साइट ऐसी भी हैं जो कि 1000 क्लिक का 3-5 डॉलर Pay करती हैं। परंतु कुछ Fake Site भी हैं। जोकि आपके साथ धोखा कर सकती हैं।

इसलिए अच्छी सूझ बूझ और बखूबी जांच परख के बाद ही इस काम को शुरू करें। जब आप Link Shortening Site Search करें तो Review Rating और अगर संभव हो तो किसी का Personal Views प्राप्त करें।

4- Sell Own Products and Make Money from Telegram

यदि आपके टेलीग्राम पर Followers की संख्या ठीक ठाक है तो आप अपना खुद का प्रोडक्ट बेंच सकते हैं। यक़ीन मानिए यह Best way to Make Money from Telegram होने वाला है।

आपने देखा होगा आज कल Digital Marketer अपना अपना Course Launch कर रहे हैं। जिनकी कीमत हजारों लाखों में होती है। उन Courses को हर कोई Afford नहीं कर सकता।

इसी बात का आपको लाभ लेना है। अगर आपको Digital Marketing या किसी की जानकारी अच्छी है। तो आप अपना अनुभव एक Ebook या फिर कोर्स के माध्यम से Share कर सकते हैं।

और यह काम तब और Easy हो जाएगा। जब आपके Telegram पर Followers अच्छी संख्या में होंगे। इस काम को हर कोई कर सकता है जिसके पास किसी तरह की काबिलियत है तो।

5- Sell Your Telegram Channel and Group

दोस्तों Telegram se Paise Kamane Ke Tarike में यह Last But Not the Least होने वाला है।

तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप अपना चैनल या ग्रुप भी बेंच कर पैसे कमा सकते हैं। बशर्ते आपके चैनल पे बढ़िया मात्रा में Subscribers or Followers होने चाहिए।

आज के समय में बड़े बड़े Digital Marketer Telegram और Instagram से पैसे कमाने के लिए कुछ ज्यादा ही इच्छुक हैं। क्योंकि आधे से ज्यादा संख्या आज कल Social Networking Plateform पर Active रहती है।

इस वजह से Digital Marketer लोग उन चैनल को अच्छी कीमत में खरीद लेते हैं जिनके पास अच्छे Followers होते हैं।

दोस्तों Telegram App se Paise Kaise Kamaye और Telegram Se Paise Kamane Ke Tarike को जानने के बाद एक बात तो Clear है की आपको Followers Collect करना Most Important है।

Conclusion

तो आज आपने जाना कि Telegram Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं। इसके साथ ही अपने 5 ऐसे Telegran se Paise Kamane Ke Tarike को भी जाना जोकि आपकी अच्छी Income Source बन सकते हैं।

इस जानकारी को आप तक लाने का मेरा मकसद आपको पैसे कमाने के उन तरीकों से वाक़िफ करना है जिनके बारे में बहुत लोग नहीं जानते हैं।

अगर Post में आपको कुछ ऐसा हो जो समझ नहीं आया हो तो नीचे Comment करके बताइए। मैं आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करूंगा।

आशा करते हैं आपको यह जानकारी Telegram se Paise Kaise Kamaye अच्छी लगी होगी। अगर यह आपके लिए थोड़ी भी सहायक रही हो तो Comment करके हमारा मनोबल बढ़ा सकते हैं।

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी भविष्य में पाने के लिए हमारे ब्लॉग Technoyukti को Subscribe करें और अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें।

लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

5 thoughts on “2022 me Telegram Se Paise Kaise Kamaye? Best Way to Make Money from Telegram”

  1. Socialcashclub website gives you an opportunity to make cash by watching films, travelling commercials, completing tasks and gives, and plenty of other techniques.

    Reply
  2. Wow your article is very nice and your article टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए | Best Online Earning App Telegram is Very Helpful. i hope the information given in this post will give a lot of information to the users like me will get help. Thank You So Much
    Contact our platform ns article to know about blogging and how to earn money.
    NS Article

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.