MX Player Kya Hai और 2020 में MX Player se Paise Kaise Kamaye Useful Information in Hindi

स्वागत है आपका Technoyukti के एक और हिन्दी ब्लॉग में। दोस्तों MX Player के बारे में तो आपने सुना ही होगा। लेकिन क्या आपको पता कि MX Player से पैसे भी कमा सकते हैं।

इस लेख में हम MX Player Se Paise Kaise Kamaye के बारे में ही Discuss करेंगे। क्योंकि MX Video Player की बढ़ती लोकप्रियता के नाते आपके लिए यह जानकारी Important होने वाली है।

हम सभी अपने मनोरंजन के लिए Videos या Music सुनते और देखते हैं। जिसके लिए Music Player और Video Player का Use करते हैं।

Video Player की बात करें तो MX Player और VLC Player Most Popular Application हैं। लेकिन यहां आप MX Player Kya Hai और MX Player Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पढ़ेंगे।

दोस्तों MX Player को जब Play Store पर Upload किया गया था तभी से इसको Bahut पसंद किया जाने लगा था। इसको इतना पसंद किए जाने के पीछे का Reason Sirf और Sirf इसका Features था।

और अब तो इसको Relaunch करने के बाद Original Program भी देख सकते हैं। जिस वजह से और भी Popular हो गया है।

तो आइए जानते हैं कि MX Player Kya Hai और MX Player Se Paise Kaise Kamaye. पूरी जानकारी विस्तार से पाने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

MX Player Kya Hai (What is MX Player in Hindi)

MX Player एक Indian Video Streaming Plateform है। जिसे 18 July 2011 में Times Internet के द्वारा Launch किया गया था। इस समय इसके लगभग 500 Millions Global Users हैं। पहले MX Player का इस्तेमाल Stored Music & Videos के लिए करते थे। परंतु अब इसमें Serials, Shows, Web Series और Movies आदि देख सकते हैं।

MX Player Download Kaise Kare

MX Player Download करने के लिए आप Direct Google Play Store या Apple Store का इस्तेमाल करके डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप Android iOS Version में उपलब्ध है। इसका एक Beta version भी है. जिसमें Same Features हैं और Beta Version Phone Storage भी कम Cover करेगा इसलिए आप उसका Use कर सकते हैं.

MX Player Se Paise Kaise Kamaye

MX Player Se Paise Kaise Kamaye. दोस्तों इस Application का Use करके पैसे कमाने के दो तरीके हैं। एक तो है कि आप यहां Video देख कर Coins को Redeem करके पैसे Earn कर सकते हैं।

और दूसरा आप अपनी Video Upload करके पैसे कमा सकते हैं। हम यहां दूसरे तरीके के बारे में जानेंगे। यह तरीका ठीक YouTube की तरह से ही काम करता है।

जैसे आप YouTube पर Video Upload करके कमाई कर सकते हैं। वैसे ही MX Player पर भी कमा सकते हैं।

इसमें भी आपकी Videos में Adertisement Show होंगी। जिसका आपको पैसा दिया जाएगा। जिसे आप अपने Account में प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-

परंतु सबसे पहले आपको Video Upload करना होगा। और Reviewing Process Complete होने के बाद अगर आपको Approval मिलता है। तभी आप Earning कर पाएंगे।

आपको बता दें कि अगर आपको Approval मिल जाता है तो Mail के माध्यम से Inform कर दिया जाएगा। जिसमें MX Player की Rules & Guidelines लिखी होंगी।

इसके बाद आपको Video Upload करना है। हां एक बात और जब आपकी Earning होने लगेगी तो Payment Recieve करने के लिए MX Player की तरफ से आपको Call आयेगी। जिसमें आपको Payment Recieve करने का Process बताया जाएगा।

Video Upload Karke MX Player Se Paise Kaise Kamaye

MX Player Par Video Upload Kaise Kare की पूरी जानकारी Step By Step आगे दी गई है। जिसको Follow करके आप Easily MX Player Par Video Upload कर सकते हैं।

तो चलिए बिना समय गंवाए जानते हैं कि MX Player Par Video Upload Kaise Kare और MX Player Se Paise Kaise Kamaye.

1- सबसे पहले आप अपना MX Player App Open करके Left Side में Top पर 3 Lines को Click करें।

MX Player Se Paise Kaise Kamaye

2- अब आपको Sign in करना है। जैसे ही आप 3Lines पर Click करेंगे सबसे पहले आपको Sign in का Option ही Show होगा उसको Click करें।

MX Player Se Paise Kaise Kamaye

3– MX Player में Sign in करने के लिए आप Google Account, Facebook या Mobile Number का Use कर सकते हैं।

MX Player Se Paise Kaise Kamaye

4- Sign In करने के बाद फिर से 3 Lines पर क्लिक करके थोड़ा Scroll Down करें और Help को Select करें।

MX Player Se Paise Kaise Kamaye

5- अब आपको Become an MX Creator का Option दिखेगा उसको Click करना है।

MX Player Se Paise Kaise Kamaye

6- इस Interface में आपको अपना नाम, E-mail, Contact Number भरना है और आप जिस वीडियो को Upload करना चाहते हैं उसको अपलोड करें।

MX Player Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपके पास YouTube Channel है तो आप उस Video का YouTube Link भी डाल सकते हैं। अगर आपने उस वीडियो को YouTube पर भी Publish किया है तो।

7- सब कुछ Fill करने के बाद Terms & Conditions को Accept करके Submit पर Click कर देना है।

अब अगर आपकी Video Approved हो जाती है तो आपको E-mail के माध्यम से बता दिया जाएगा। इसके बाद आप आगे का Process Continue कर सकते हैं।

MX Player का इतिहास (History of MX Player)

MX Video Player 18 July 2011 को Launch किया गया था। इसको Times Group के द्वारा Times Internet ने Launch किया। एमएक्स प्लयेर के CEO का नाम Karan Bedi है।

MX को As a Video Player Launch किया गया था। लेकिन 20 February 2019 को इसे पुनः लॉन्च (Relaunch) किया गया।

इस बार इसको एक OTT (Over The Top) Plateform पर Original Programming के साथ Launch किया गया।

जिसके बाद MX Player में इस बार कई बड़े बड़े Indian & International Studios जैसे- Goldmine, Sony Entertainment, Shemaroo, Hungama, Film Rise आदि से Contents License भी प्राप्त किया।

इसे भी पढ़ें-

यही कारण है कि आज हैं लोग MX Player पर सिर्फ Stored Videos and Music ही नहीं बल्कि अनेकों Serials & TV Shows देख सकते हैं।

MX Player ने अपनी OTT Service को International Level पर Launch करने के लिए March 2020 में Announce कर दिया था। जिसके बाद इसको Internationally Use किया जाने लगा।

इस Indian Video Streaming App को भारत के अलावा जिन देशों में इस्तेमाल किया जाता है उनमें United States, United Kingdom, New Zealand, Australia, Canada, Nepal और Bangladesh हैं।

Conclusion

दोस्तों आज आपने जाना कि MX Player Kya Hai और MX Player Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं। इसके Process को आप अच्छे से समझ गए होंगे अगर आपने पूरा Article पढ़ लिया है तो।

लेकिन अगर फिर भी आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई समस्या है तो आप Comment करके बताइए हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।

आशा करते हैं आपको यह जानकारी MX Player Se Paise Kaise Kamaye Helpful लगी होगी। यह लेख आपके लिए कैसा रहा Comment के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें।

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी भविष्य में पाने के लिए हमारे ब्लॉग Technoyukti को Subscribe करें और अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें।

लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

5 thoughts on “MX Player Kya Hai और 2020 में MX Player se Paise Kaise Kamaye Useful Information in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.