Youtube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye? How to Make Best Thumbnails for Youtube Videos? 2020

स्वागत है आपका Technoyukti के एक और Blog में। आज हम Discuss करेंगे कि YouTube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye? How to Make Thumbnail for YouTube Videos? तो यदि आपको Thumbnail Kaise Banaye नहीं पता है। तो आपकी यह Problem यहीं Solve होने वाली है।

दोस्तों YouTube पर अपना कैरियर बनाने के लिए सिर्फ वीडियो ही बना लेना पर्याप्त नहीं है। वीडियो के साथ ही Title, Tags और Thumbnails का भी बहुत Important Role होता है। इस लेख को लाने के पिछे का Reason यही था कि लोगों को YouTube Channel Kaise Banate Hain इसकी जानकारी तो है।

परंतु How to Make YouTube Thumbnail की जानकारी नहीं है। आपने खुद अनुभव किया होगा जब आपके Mobile पर कोई YouTube Notification आता है तो आप उसके Thumbnail को देख कर ही Video Play करते हैं। इससे आप खुद समझ सकते हैं कि YouTube Thumbnail कितना ज़रूरी होता है।

YouTube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye (How to Make Custom Thumbnail for YouTube Videos)

Custom Thumbnail की बात करें तो आपके अंदर थोड़ी सी Creativity होनी चाहिए। या फिर जब आप वीडियो बना लें। तो वीडियो के Title के अनुसार अच्छा और आकर्षित Thumbnail Design कर सकते हैं।

परंतु यह सब आप तभी कर पाएंगे जब आपको किसी ऐसे Plateforms के बारे में Knowledge हो जहां से आप Thumbnail बना सकते हों।

Android Phone Top 5 Video Editing Apps

तो निश्चिंत हो जाइए आज यह Article पढ़ने के बाद आपकी सारी समस्याओं का The End होने वाला है। क्योंकि आज मैं आपको Top 5 Best YouTube Custom Thumbnail Makers Website के बारे में जानकारी देने वाला हूं।

Top 5 Best YouTube Custom Thumbnail Makers Website

Thumbnails की Importance को देखते हुए आज कल Market में कई ऐसी Apps and Websites मिल जाएंगी जहां से आप बढ़िया Attractive Thumbnail Design कर सकते हैं।

लेकिन उनमें कौन सा अच्छा यह Find करने में दिक्कत हो सकती है। यहां आपकी इस समस्या का समाधान भी होने वाला है। तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं।

1- Canva

यह वेबसाइट Thumbnail या किसी भी तरह की Graphics Design करने के लिए बहुत ही अच्छी है। इसमें आपको Professional Layouts, Presentation Slides के साथ अनेकों Templates, Frames, Voice Icons और बहुत तरह कि Customisable Graphs मिलते हैं।

यहां पर Drag and Drop Function भी मिलता है। जो कि बहुत ही उपयोगी होता है। यह Canva App or Website का Use Free and Premium दोनों तरह से कर सकते हैं।

Best Music Player for Android

इसका Free Version भी काफी अच्छा है। जो कि आपको Many Features Provide करता है। मैं खुद इसके Free Version को ही इस्तेमाल करता हूं। और इसका Premium Version $10 में प्राप्त कर सकते हैं।

2- Pixellab

इसे मैंने अपनी लिस्ट में दूसरे स्थान पर रखा है। क्योंकि Pixellab Canva से तनिक भी कम नहीं है। Youtube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye में यह Easy and Best Apps हो सकता है।

इसमें आपको Multiple Text Option, 3D Text with Ease and Stickers मिलते हैं। यहां Background Removal with Chroma Key Feature मिलता है। जिसकी Help से Thumbnail Background को अपने अनुसार Change कर सकते हैं।

यहां से आप किसी भी Creativity को Save as a Project कर सकते हैं। Perspective Editing और Memes Create कर सकते हैं। आपकी YouTube Life के लिए यह महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

3- PicMonkey

इस Youtube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye या YouTube Thumbnail Makers के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह Canva and Pixellab जितना कारगर नहीं है। बल्कि इसमें आपको Canva and Pixellab से अधिक Features दिये जाते हैं।

अब आपके दिमाग में बात आ रही होगी कि जब PicMonkey में उपर्युक्त दोनों से अधिक फीचर्स हैं तो फिर इसे तीसरे स्थान पर क्यों रखा गया। मैं बताना चाहूंगा कि इसको तीसरे स्थान पर रखने का कारण है इसका Premium Version.

जी हां PicMonkey को Use करने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे। लेकिन ऐसा नहीं कि फ़्री में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। कर पाएंगे लेकिन सिर्फ 7 दिन तक।

यह 7 दिन आपको Free Trial दिया जाता है। इसके बाद आपके पैसे लगने लगते हैं। इसका Premium Plan 3 Parts में बांटा गया है।

Free Trial 7 Days

Basic Plan $8/Month

Pro Plan $23/Month

Team Plan $34/Month

इसको Windows, IOS और Android में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको Manage करना बहुत Easy है। इसमें कुछ Cons भी हैं जैसे कि Annoying Advertisement, No Batch Photo Editing.

4- PicsArt

अगर किसी का Photo Editing में थोड़ा सा भी Interest है। तो उसको PicsArt के बारे में पहले से ही मालूम होगा। परंतु इसके कुछ ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में आपको जानना आवश्यक है।

PicsArt पर हमें अनेकों Design, Graphics and Stickers मिल जाते हैं जो की किसी और Plateform पर पैसे देकर मिलते हैं। यहां से Cartoon Background, Pubg Thumbnail या Pubg Mobile Thumbnail आसानी से Create कर सकते हैं।

Best English Learning App in Hindi

YouTube Professional Thumbnail Easily Create करके Video को Attractive बनाया जा सकता है। आप इसको एक बार अवश्य इस्तेमाल करें। Youtube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye के इस लेख मे आगे आप और भी तरीको के बारे मे जानेंगे।

5- Snappa

इसके बारे में भी बहुत काम ही लोग जानते होंगे। यह Website किसी प्रकार की भी Graphics Design करने में Capable है। जिससे आपकी समस्या YouTube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye पूरी तरह Solve हो जाएगी।

इसमें Canvas Dashboard मिलता है। 30 लाख से अधिक High Resolution Stock Photos देखने को मिलती हैं। जिनकी सहायता से Best Quality में Editing, Resize and Graphics Design की जा सकती है।

यह भी आपको Freemium Facility Provide करता है। FREEMIUM दो शब्दों से मिलकर बना है। Free + Premium जिसका मतलब है कि इसको आप Free तथा Premium दोनों Version में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Starter Plan– इसका Starter Plan Free होता है जिसमें 1 User, 6000+ Templates, 30 लाख HD Graphics और एक महीने के लिए 3 Free Download मिलते हैं।

Pro Plan– Pro Plan जो कि Paid होता है। इसे Buy करने के लिए $10 प्रति महीने का भुगतान करना पड़ता है। इसको भी एक ही यूजर इस्तेमाल कर सकता है एक बार भुगतान करने पर।

30 लाख HD Graphics, Unlimited Downloads, Social Media Sharing, Buffer Integration, Custom Fonts और Images Background Removal जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Team Plan– यह इसका Last But Not Least Plan है। जिसको Buy करने के लिए आपको $20 का भुगतान करना होता है। इसमें सभी फीचर्स Pro Plan वाले ही हैं लेकिन कुछ Extra Features जैसे इसको 5 Users इस्तेमाल कर सकते हैं। और साथ ही इसमें Team Collaboration जैसी Facility भी दी जाती है।

Conclusion

दोस्तों आज के Article में आपने सीखा कि YouTube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye? How to Make Thumbnails for YouTube Videos? जिससे संबंधित पूरी जानकारी मैंने अपको दे दी है।

इस लेख में आपने 5 ऐसी Websites के बारे में जान गए हैं जो की आपके YouTube Videos ही नहीं। बल्कि किसी तरह का Logo चाहे Blog Logo हो या Blog Banners सब कुछ Design कर सकते हैं।

कई लोगों को Channel Art बनाने में तथा YouTube Channel Logo बनाने में समस्या होती है। जिनका समाधान आपको इस Post में मिल गया होगा।

अगर अभी भी आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है या कुछ अपको समझ नहीं आया है तो नीचे Comment करके बताइए। हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।

आशा करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा। यह Article जोकि Youtube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye पर था. आपके लिए कितना Helpful रहा Comment करके हमें ज़रूर बताएं।

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी भविष्य में पाने के लिए हमारे ब्लॉग Technoyukti को Subscribe करें और अपने दोस्तों के साथ Share करें।

लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Related KeywordsYouTube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye, YouTube Video Ke Liye Custom Thumbnail Kaise Banaye, How to Make Thumbnails for YouTube Videos, YouTube Thumbnail Size.

YouTube Thumbnail Download, How to Make a Thumbnail, YouTube Thumbnail Makers, How to Make a Thumbnail for YouTube, How to Set Thumbnail on YouTube, YouTube Thumbnail Designer, How to Make Professional Thumbnails.

9 thoughts on “Youtube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye? How to Make Best Thumbnails for Youtube Videos? 2020”

  1. Hello sir my name is dharmendra I read your blog, I loved it. I have bookmarked your website. Because I hope you will continue to give us such good and good information in future also. Sir, can you help us, we have also created a website to help people. Whose name is DelhiCapitalIndia.com – Delhi Sultanate Itihaas you can see our website on Google. And if possible, please give a backlink to our website. We will be very grateful to you. If you like the information given by us. So you will definitely help us. Thank you.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.