स्वागत है आपका एक और हिन्दी ब्लॉग में। आज हम बात करेंगे Lucknow University Result 2020 के बारे में। कि How to check University of Lucknow Result 2020?
लखनऊ विश्ववद्यालय की बात करें तो इसकी स्थापना सन 1921 में कि गई थी। लखनऊ विश्वविद्यालय न्यायालय मार्च 1921 में गठित हुआ था।
तभी इसमें कई परिषद अस्तित्व में लाए गए। जिसको आगे चल के अच्छी तरह से चलाया जाने लगा।
1 मार्च 1921 को ही लखनऊ का किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज तथा किंग जॉर्ज अस्पताल को सरकार के द्वारा विश्वविद्याल में परिवर्तित कर दिया गया था।
Lucknow University Result
Lucknow University का उत्तर प्रदेश में ही नहीं अपितु पूरे भारत में अहम भूमिका है। इसके द्वारा योग्य छात्र निकलते हैं।
उत्तर प्रदेश में तो यह बहुत ही लोकप्रिय विश्वविद्याल है। जहां पर लाखों बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। अच्छे अच्छे अध्यापक के साथ साथ यहां की सुविधाएं भी बहुत अच्छी हैं।
Lucknow University में अनेकों परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं और वार्षिक खेलों की प्रतियोगिता होती है।
इन सभी में Students बढ़ – चढ़ कर भाग लेते हैं। और अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण होते हैं। तथा खेलों में विजेता छात्र को इनाम से नवाजा जाता है।
Lucknow University Result 2020
Lucknow University में अनेकों परीक्षाएं प्रति वर्ष आयोजित होती है। जिनको मार्च अप्रैल के मध्य में कराया जाता है।
सेमेस्टर तथा वार्षिक परीक्षाओं का रिजल्ट मई माह के अंत तक आ जाता है। यदि आप रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो आर्टिकल के अंत में लिंक दिया गया है। आप वहां से देख सकते हैं।
परंतु Lucknow University Result के साथ साथ और भी बहुत कुछ है। जो आपको जानना चाहिए। जैसे लखनऊ विश्वविद्यालय में कौन कौन से कोर्स कराए जाते हैं? क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं आदि बातों की चर्चा करेंगे।
Lucknow University Courses
लखनऊ विश्वविद्यालय में बहुत सारे कोर्स चलाए जाते हैं। जिनमें से कुछ के बारे में मैंने नीचे बताया हैं। आप देख सकते हैं।
- BA
- B.Sc
- B.Com
- MA
- M.Sc
- M.Com
- B.Ed
- M.Ed
- B.Tech
- B.P.Ed
- M.P.Ed
- BBA
- BCA
- MBA
- MCA
जैसे आदि कोर्सेस चलाए जाते हैं। आप अपनी योग्यता के अनुरूप कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। यदि आप इसके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके देखें।
Lucknow University Admission
लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए कई रास्ते हैं। बताए गए कोर्सेस में प्रवेश के लिए कुछ के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं।
और कुछ ऐसे विषय है जिनमें प्रवेश मेरिट के आधार पर होता है। इसके लिए आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म भरना होता है।
इसके पश्चात विश्वविद्याल द्वारा Cut off निकाला जाता है यदि आप उसका टॉप में आएंगे तो एडमिशन होगा अन्यथा नहीं हो पाएगा।
इसमें प्रवेश पाने के लिए आपके 12 वीं में अच्छे प्रतिशत अंक होने चाहिए। नहीं तो आप छांट दिए जाएंगे।
Lucknow University Admission 2020
प्रवेश के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जो की आपको जानना आवश्यक है। आवेदन करने से पहले इसको ध्यान से पढ़ लें।
आपके द्वारा किए जा रहे आवेदन फॉर्म पर अपना Valid Mobile Number डालें जिससे किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आपसे संपर्क किया जा सके।
आवेदन करने के पहले अपनी पासपोर्ट साइज फोटो तथा अपना हस्ताक्षर रख लें क्योंकि इन दोनों की आवश्यकता पड़ेगी।
एप्लीकेशन फीस को देख लीजिए जब तक आप अप्लीकेशन फीस को पूरा जमा नहीं करेंगे तब तक आपका आवेदन पूर्ण नहीं माना जाएगा।
आवेदन करते समय कुछ मुख्य प्रमाण पत्र भी आवश्यक है जोकि जाति प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
आय प्रमाण पत्र होने का फायदा यह होता है की इसके माध्यम से आपकी आय को देखकर शीश में छूट दी जाती है।
तुझे दिया आपके पास यह सारी चीजें मौजूद हैं तो आप फॉर्म भरने के लिए रेडी हैं। फॉर्म भरते समय पूरी डिटेल सही से देख ले तभी आगे की कार्यवाही करें।
Lucknow University Examination Form
Lucknow University Examination 2020 के लिए आवेदन फॉर्म तिथि और आवेदन की अंतिम तिथि जारी कर दी गई है।
UG online from submission– 16/03/2020
Registration
रजिस्ट्रेशन फॉर्म खोलने के लिए आपको Lucknow University की Official Portal पर जाना पड़ेगा।
वहां आपको पहले अपनी Personal Details भरना पड़ेगा। और फिर Education Qualifications भरना होगा।
अब अगला कदम होगा आपको अपनी फोटो तथा हस्ताक्षर को अपलोड करना होगा। इतना करने के बाद Preview करके देख लें।
सब ठीक होने के बाद ही अगला स्टेप जोकि फीस का होगा। चेक करने के बाद ही फीस कमा करें।
पूरी प्रक्रिया करने के बाद आपको फाइनल फॉर्म को डाउनलोड अथवा प्रिंट कर लेना है। जिससे भविष्य में संदर्भ के तौर पर पेश किया जा सके।
PG online from submission– 16/03/2020
Last date without late fee– 20/05/2020
Tentative dates of entrance test– Will be declared later
Lucknow University PG application form 2020
Registration
Requirements
यदि आप Lucknow University से Post Graduation करना चाहते हैं तो आपका Under Graduation में 45% अंक होना अनिवार्य है।
और जिस विषय से करना चाहते हैं उस विषय में 55% अंक स्नातक के प्रथम 2 वर्षों में होने अनिवार्य है।
और उन सभी चीज़ों की आवश्यकता होगी जो कि स्नातक के लिए आवश्यक थीं। जिसको जानने के लिए आप इसके ऊपर UG Course को देख सकते हैं।
How to check University of Lucknow Result 2020
1- सबसे पहले आपको LU की Official Website www.lkouniv.ac.in पर विजिट करना होगा।
2- अब आप examination portal को खोल लें।
3- Odd/Yearly जो भी आपका हो उसको सेलेक्ट करें। यहां से सेमेस्टर के रिजल्ट भी देखे जा सकते हैं।
4- अब आप अपनी परीक्षा कोर्स चौथा सेमेस्टर अथवा वर्ष को चुने।
5- अब आपसे अपना रोल नंबर तथा माता/पिता का नाम भरने के लिए कहेगा। जिसको सही से भरना है।
6- अब आपको Show Marksheet Button पर Click कर देना है। आपके सामने आपका Result खुल के आ जाएगा जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर-
Note – आवेदन पत्र की फीस जमा करने के बाद यदि स्टेटस Successful नहीं दिखा रहा है तो 72 घंटे इंतजार करें उसके बाद स्टेटस अपने आप Success हो जाएगा।
Check Result- luonline.in
Lucknow University Official Website
Conclusion
आज इस पोस्ट में मैंने आपको Lucknow University Result के बारे में पूरी जानकारी दी है। मैंने बताया की How to check University of Lucknow Result 2020 तथा लखनऊ विश्वविद्यालय के कोर्स इसमें प्रवेश कैसे ले सकते हैं के बारे में पूरी जानकारी दी है।
आशा करते हैं आपको यह जानकारी Lucknow University Result सहायक लगी होगी। अगर हमारे लिए कोई सवाल या सुझाव हो ती Comment करके अवश्य बताइए। और हमारे ब्लॉग को Subscribe जरूर करें।
Frequently Asked Questions