Realme XT Mobile Phone, Full Specification and Price
Realme XT: हेलो दोस्तोंस्वागत है आपका एकऔर हिंदी ब्लॉग में जैसा की आपने हैडिंगमें देख ही लिया होगाकी आज हम लोग Realme XT Mobile Phone review, Specification,Price के बारेमें बात करने वाले हैं। Realme जोकिओप्पो की ही कंपनीहै। ओप्पो ने बहुत नामकमाया है और कमारही है।
Realme ने हाल हीमें अपना एक बहुत ही आकर्षक सेट मार्किट में लांच किआ है। जिसका नाम है Realme XT Mobile Phone जिसको Realme अपने सबसे अधिक रेसोलुशन वाला सेट बताया है। यह फ़ोन देखने में बहुत ही आकर्षक है। यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पे काम करेगा। भारत में अधिकतर लोग एंड्राइड फ़ोन ही प्रयोग करना सही मानते हैं। इस फ़ोनकी प्राइस 15999 से शुरू है। फीचर के हिसाब से प्राइस में चेंज आते रहते हैं।
Specifications-
Design :-
Realme XT Mobile Phone में फुल HD डिस्प्ले के साथ 64 mp का कैमरा दिया गया है और फ्रंट कैमरा 16 mp का है। इसकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी तरह से डिज़ाइन की गयी है ये फ़ोन 2 वेरिएंट में आता है। एक 4gb Ram और 64gb Rom के साथ तथा दूसरा 8gb Ram और 128gb रोम के साथ आता है। इसमें 6.4 इंच की स्क्रीन है।
Display:
Realme XT में (1080 *2340 )pixels resolution के साथ 6.4 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है।
अमोलेड स्क्रीन से इस फ़ोनकी ब्राइटनेस ,कलर,और अन्य फायदे जैसे बैटरी अधिक समय तक उपयोग सही से कर पाना। इस स्क्रीन का सबसे पहले प्रयोग सैमसंग ने किया था। बाद में अधिकतर सभी मोबाइल कंपनियों में इस स्क्रीन का उपयोग करना शुरू कर दिया।
Realme XT Mobile Phone ke इस फीचर को अपग्रेड किया गया है। आज लगभग सभी मोबाइल निर्माता कम्पनियो ने अपने फ़ोन में ये फीचर अपलोड कर दिया है। इसफ़ोन में इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। और इसमें hyperbola curved glass डिज़ाइन दी गयी है। दोनों साइड गोरिल्ला गिलास से लैस हैये फ़ोन जिससे डैमेज होने का चांस बहुतकाम हो जाता है।
iPhone 11 Pro Mobile Phone full Details in Hindi
Camera:
इस फ़ोन कायह सबसे अच्छा फीचर है। इसमें 64 मैगपिक्सेल्स Al quad camera के साथ Ultra High Resolution Primary Sensor है जिसमे 4 अलग अलग तरह के लेन्सेस दिएगए हैं जिससे आप अलग अलग प्रकारकी फोटो ले सकते hain.
इस स्मार्टफोन में 16 मैगपिक्सेल्स Sony IMX471 का फ्रंट कैमरा के साथ AI Face beauty mode भी दिया गया है।इसमें एक फीचर और है यह फ़ोन Electronic Image Stabilization Technology के साथ दोनों कमरे आते हैं।
जिससे आप jerk less वीडियो ले सकते हैं।इसमें ऑप्टिकल फोकस के साथ 10X तक डिजिटल ज़ूम करने के फीचर हैं।
Operating System And Storage :-
Realme XT Mobile Phone में Android Pie 9.0 OS दिया गया है। Qualcomm 712 के साथ Octa Core दियागया है। जिसकी Clock speed 2.3 GHz है।जिसके वजह से यह फ़ोनगेम और अन्य मल्टीटास्किंगमें बहुत अच्छा परफॉर्म करेगा।
Realme ने Realme XT Mobile Phone को 4 GB RAM और 64 GB Internal Memory के साथ market मेंउतारा है। जिसकी मदद से आप अपनीकिसी भी साइज कीफाइल आसानी से स्टोर करसकते हैं। और इतना हीनहीं इस स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Connectivity & Battery Features :-
इसमें 4G,2G,3G के साथ 4G VoLTE,WCDMA,GSM जैसेनेटवर्क सपोर्ट दिए गए हैं.जिससेआप ऑनलाइन वीडियो का आनंद आरामसे ले सकते हैं।इसके साथ साथ इसमें Bluetooth Support ,GPS Support जैसे फीचर भी दिए गएहैं साथ ही 3.5 MM का Audio Jack मिलता है।
इसमें 4000 mAh की इनबिल्ट बैटरीमिलती है। जिसको लम्बे समय तक प्रयोग मेंलाया जा सकता है।आप मनचाही चीज़ों का आनंद उठा सकते हैं। क्योंकि इसकी बैटरी पावर बहुत ही अधिक है।यह फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग के लिए VOOC Charge 3.0 support करेगा।
Conclusion :-
दोस्तों Realme XT Mobile Phone की बिल्ड क्वालिटीऔर फीचर से पता चलरहा फ़ोन धमाल मचाएगा। बैटरी पावर और अन्य सभीफीचर पर नज़र डालेतो बहुत अच्छा फ़ोन है। मेरी माने तो मुझे तोबहुत ही प्यारा लगरहा है। लेकिन आप जब भीलेने जाये तो अन्य कंपनीके फ़ोन से तुलना कीजियेअगर same फीचर में इससे सस्ता और अच्छा मिलरहा हो तो आपवो भी ले सकतेहैं। हाँ लेकिन ये फ़ोन आकर्षकऔर बजट प्राइस में मिल रहा है। आप इसको भी Try कर सकते हैं। दोस्तोंअगर आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो मेरेब्लॉग को Subscribe कीजिये जिससे आने वाले ब्लॉग का नोटिफिकेशन आपकोमिलता रहे।